*बुढ़ाना में वायु प्रदूषण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*
मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना। वायु प्रदूषण के विषय में लोगो को जागरूक करने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जागरूकता रैली को
दीपक कुमार उपजिलाधिकारी बुढाना,
ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना ,सोमेंद्र कुमार नेगी पुलिस उपाधीक्षक फुगाना एवं कुशल पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम /रैली का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बुढाना द्वारा क्षेत्रवासियों व नगर वासियों से वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु सहयोग करने की अपील की।जागरूकता रैली तहसील बुढाना से शुरू होकर, कांधला रोड ,चौधरी चरण सिंह तिराहा महाऋषि दयानंद चौक से होते हुए पैठ बाजार रोड होते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न हुई ।कार्यक्रम का आयोजन डॉ .राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत बुढ़ाना द्वारा किया गया।जागरूकता रैली में डॉक्टर अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य व स्टाफ,शिवराज सिंह एवं नगर पंचायत सकर्मचारी व छात्राएं शामिल रही।