रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया। सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनक नारा 'चौकिदार चोर है' से बड़ा कोई झूठ नहीं है और आज सुप्रीम कोर्ट में यह साबित हो गया।
<no title>