कांग्रेसियों ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 102 वाँ जन्मदिन मनाया
भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गाँधी को विशेष रूप से याद किया जाता रहेगा- सुरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता इंटक उत्तर प्रदेश
मोदी नगर 19 नवम्बर( चमकता युग) कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का 102 वाँ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने मोदी कपड़ा मिल वर्कस क्लब स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर पहुँच कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
इंदिरा गाँधी के 102 वां जन्मदिन के अवसर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक ) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का 102 वाँ जन्मदिन मना रहे हैं ।भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गाँधी को विशेष रूप से याद रखा जाता है । इस दौरान राजनीति में कई कड़े फैसले लिए थे । जिसकी वजह से इंदिरा गाँधी ने विश्व पटल पर अलग छाप छोड़ी थी ।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि इंदिरा गाँधी को तीन कामों के लिए देश सदैव याद करता रहेगा । पहला बैंकों का राष्ट्रीय करण दूसरा राजा- रजवाड़ों के प्रिवीपर्स की समाप्ति और तीसरा पाकिस्तान को युद्ध में पराजित कर बंगलादेश का उदय किया था । हमें उनके बताये गये मार्गदर्शन पर चल कर देश की सेवा करनी चाहिए ।
शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गाँधी ऐसी महान नेत्री थी जिनकी बुद्धि, चतुराई व राजनीतिक दक्षता का गुणगान उनके विरोधी भी करते थे । इंदिरा गाँधी को प्रथम पोखरण परमाणु विस्फोट ,प्रथम हरित क्रांति जैसे आदि जैसे कार्यों के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा ।
कांग्रेस उत्तर प्रदेश के पी सी सी सदस्य सुनील शर्मा, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक) उत्तर प्रदेश युवा के महामंत्री आशीष शर्मा, राहुल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त कर श्रीमती इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती के अवसर पर कपड़ा मिल स्थित प्रतिमा पर नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई न कराये जाने पर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है ।
इंदिरा गाँधी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर राजेन्द्र कौशिक, अभिनव शर्मा ,डाॅ जे पी सिंह, राकेश काले, संजय शर्मा, हरिदत्त कसाना, सुमित सहित काफी संख्या में कांग्रेस जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये ।
सुरेश शर्मा, संपादक, चमकता युग ,मोदी नगर, गाजियाबाद ।